Car Price Increase From 2024: Maruti Suzuki Mercedes – Benz Audi ये सभी कंपनी अपने प्राइस को बढ़ाने वाली है Mahindra & Mahindra ने भी यह कहा है कि वह आने वाले साल मेंअपनी गाड़ियों का प्राइस को बढ़ाएंगे क्योंकि ओवरऑल इन्फ्लेशन रेट बहुत ही बढ़ रहा हैऔर अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो वह इसके हिसाब से सरवाइव नहीं कर पाएंगेतो मजबूरन उन्हें गाड़ियों का price तो बढ़ाना ही पड़ेगा.
Maruti Suzuki ने पहले भी April Month मैं गाड़ियों की दामों को 0.8% से बढ़ाया था और अब यह दूसरी बार है की नए साल में भी मारुति सुजुकीअपने गाड़ियों का दाम को बढ़ाने वाला है अगर इन कंपनियों की बात करें तो वह यह बोल रहे हैं कि उनका ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ गया हैऔर इन्फ्लेशन भी बढ़ गया है और जितने मैटेरियल्स है जो गाड़ी में लगाए जाते हैं वह भी बहुत हद तक बढ़ चुका है इसलिए मजबूरन उनको भी कर का दामों में बड़ौती करनी पड़ रही है.
Table of Contents
Maruti Car Price Increase From 2024
Maruti Car Price Increase From 2024: MARUTI SUZUKI ने Monday को यह announced किया है कि वह अपनी गाड़ियोंकादम कोबढ़ाने जा रहे हैंऔर वहऐसा 2024 के जनवरी महीने शुरूकर देंगे जनवरी महीने में उनकी गाड़ियों की कीमत में कुछ परसेंट का बढ़ोतरी देख सकेंगेबहुत ज्यादा तो नहीं बढ़ने वाला है पर1 से 2% आप मान सकते हो
उन्होंने यह बताया हैकि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनका जो गाड़ी बनाने का cost है वह बढ़ जा रहा हैमतलब जो भी सामान उनके यहां पर आता हैजिस गाड़ी बनाने में इस्तेमाल किया जाता है उसका दाम बढ़ चुका हैऔर अगर बनाने का लागत ज्यादा लगने लगेगा तो कंपनी गाड़ियों का दाम को बढ़ाएंगी कंपनी ने यह बताया है कि यह दमहर मॉडल पर Apply होगा और उनका यह भी कहना है कि अलग-अलग models की गाड़ियों की कीमत अलग-अलग हो सक्ती हैं और यह जो कीमत में बढ़ोतरी होने वाली है वह कितनी होगी इस बारे में कंपनी ने कुछ भी नहीं बताया है.
Audi Car Price Increase From 2024
Audi Car Price Increase From 2024: Germany की एक बहोत ही महंगी Car maker Audi ने भी Monday को कहा है कि वह भी अपने गाड़ियों की दामों को बढ़ाने जा रही हैं और यह बढ़ोतरी जनवरी से लागू होगा
ऑडी की कंपनी ने बताया है कि अलग-अलग मॉडल की कारों मेंअलग-अलग प्रकार की increment हो सकती है,audi india के Head ने यह बोला हैकीहम गाड़ियों की प्राइस को इसलिए बढ़ा रहे हैं क्युकी हमारा सप्लाई चैन और हमारा जो Material है और हमारा जो ऑपरेशनल कॉस्ट है वो सारा कुछ बढ़ चुका है.
इसके कारण car की manufacturing cost भी बढ़ गई हैइसकी वजह सेहमें 2% का increment करना पड़ रहा हैऔर उनका यह भी कहना है कि increment की वजह सेऑडी की कंपनी कोग्रंथ में help होगा और हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस increment से कस्टमर पर बहुत कम इंपैक्ट पड़े
Tata Car Price Increase From 2024
Tata Car Price Increase From 2024: Tata की कंपनी ने भी अब क्लियर कर दिया है किवह भी 2024 के जनवरी महीने मेंअपनीपेट्रोल डीजल और electric car गाड़ियोंकी दामों को बढ़ाने वाले हैं और उन्होंने और इसका कारण है inflation जिसकी वजह से गाड़ियों की दाम बढ़नी पड़ रही है| टाटा मोटर्स ने Clear नहीं किया है कि वह लोग कितना % का increment करने वाले हैं| पर इतना तो साफ है की कम से कम एक से दो परसेंट का तो increment होगा ही.
और Price Increment इसका सबसे बड़ा कारण हैगाड़ियों को बनानेमेंजो खर्चा आता हैवह बढ़ रहा हैऔर स्टील अल्युमिनियम टायर सारी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं और यही एक सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह सेगाड़ियों की कंपनीने भीअब price बढ़ाना शुरू कर दिया है और अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो वह sustain नहीं कर पाएंगे