Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition Launch होते ही ₹ 2 लाख हुआ सस्ता

A.K
A.K
6 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition: Maruti Suzuki पहले से ही मार्केट का बादशाह है Maruti की हर महीने इतनी Car बिकती है जितनी हम  दो-तीन कंपनियों को अगर मिल भी दें तो भी वह इसका मुकाबला नहीं कर सकती और इसी कंपनी ने एक बहुत ही बेहतरीन Off-roading गाड़ी बनाई है जो महिंद्रा थार को टक्कर दे रही है 

हाल ही में इस कंपनी ने Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition को लांच किया है और यह लॉन्च एकदम ही Silent तरीके से हुआ था और अब Festive Season में कंपनी ने इस Thunder Edition एडिशन को बहुत ही सस्ता कर दिया है जिसमें आपको यह गाड़ी आराम से 2 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही है 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

ये गाड़ी दो वेरिएंट के साथ आता है जिसे पहला Variant का नाम है Zeta और दूसरा का नाम है Alpha Variant दोनों ही Variant बहुत ही ज्यादा बेहतरीन है और दोनों में अपनी-अपनी अलग ही खूबी है 

इसकी प्राइस की बात करें तो  Jimny Thunder Edition की Starting Price Rs 10.74 Lakh है और यह बढ़कर 14.05 Lakh तक जा सकता है और यह दोनों का दोनों Ex-Showroom Price  है 

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition: Features

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition का Interior डिजाइन बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है जिसमें इसके अंदर के भाग में minimalistic design और Basic black shade किया गया है जो की देखने में काफी अच्छा लगता है और इस गाड़ी में 22.86 cm का Screen हैजिसकी मदद से आप सारी चीजों को कंट्रोल कर सकते हैं गाड़ी में गाना बजा सकते हैं Bluetooth से कनेक्ट करके गाना सुन सकते हैं और भी बहुत कुछ कर सकते हैं.

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition: Engine

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition में एक Powerful Engine लगा हुआ है जो इस गाड़ी को ताकत देने के लिए काफी है अगर इस गाड़ी की इंजन की बात करें तो इसमें 1.5 Liter का 4 सिलेंडर वाला naturally Aspirated Petrol Engine लगा हुआ है जो कि 103 Bhp की ताकत को Produce करता है और Main चीज यह गाड़ी 134 Nm का Torque produce करता है जो काफी शानदार है  यह गाड़ी manual transmission और automatic transmission दोनों के साथ आते हैं अगर हम manual transmission की बात करें तो इसमें 5 Gear लगा हुआ है जो कि आपकी गाड़ी कोअच्छी स्पीड और अच्छी ताकत देता है.

Automatic transmission की बात करें तो ऑटोमेटिक में आपको 4 Gear मिलता है जो की मैनुअल वाले से थोड़ा काम है पर ये भी ठीक है.

अगर आप इस गाड़ी को मैन्युअल गियर में चलाते हो तो आपको इस गाड़ी का एवरेज माइलेज 16.94 kmpl मिलेगा और अगर आप इस गाड़ी को automatic transmission साथ चलाते हो तो आपको इस गाड़ी में 16.39 Kmpl कम माइलेज निकाल कर देगायह आप पर भी डिपेंड करता है अगर आप गाड़ी को लेकर पहाड़ पर चढ़ जाएंगे तो यह गाड़ी बहुत कम माइलेज देगी अच्छी माइलेज के लिए आपको इस गाड़ी को 50-60 kmph  के बीच चलना होगा तभी ये गाड़ी आपको 16 kmpl की माइलेज देगी.

गाड़ी की सबसे खास बात यह है कि यह गाड़ी 4×4 Wheel Drive के साथ आता हैजिससे आपकोपहाड़ों पर चढ़ने में काफी मदद होगा और अगर आप रोड पर भी चलते हो तब भी आपको इस गाड़ी को चलाने में काफी मजा आएगा.

Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition: Safety Features

अगर हम इस गाड़ी की Safety Features की बात करें तो यह गाड़ी 6 Air Bags के साथ आता हैजो आपकी सेफ्टी को काफी बढ़ा देता है और इस गाड़ी में आपको ABS के साथ EBD (Electronic Stability Program) भी हैजो कि आपकी गाड़ी को काफी सेफ बनता है.

इस गाड़ी में और भी अनेक फीचर्स है जैसे Hill Hold Control,Hill Descent Control,जोकि आपको पहाड़ों पर एक जगह रुके रहने में काफी मदद करेगा

 Rear View Camera आपको Parkingके वक्त और पीछे कोई गाड़ी आ रही है उसे वक्त बहुत ज्यादा मदद करेगा और अगर सारे  फीचर्स को मिला देतो इस गाड़ी के फीचर्स बहुत ही ज्यादा शानदार है.

यह भी पढ़ें :- New Maruti Suzuki Next-Gen 2024:कमाल के फीचर्स और Specification के साथ लांच होने वाले



What is the highest price of Jimny?

Jimny Edition ₹ 10.74 Lakh से शुरू होकर ₹ 15.05 Lakh तक जाता है



Is a Jimny a real 4×4?

Yes, ये Real 4 x4 Wheel Drive वाली गाड़ी है

Share This Article