POCO M6 Pro 5G: अगर आपके मोबाइल फोन में स्टोरेज Ram और बैटरी जैसी चीजों में दिक्कत होनी स्टार्ट हो गई है और आपका बजट भी 15 000 तक ही है तो आपके लिए POCO M6 Pro 5G एक बेहतरीन ऑप्शन बनने वाला है क्योंकि यह फोन आपको 15,000 के अंदर सारा चीज प्रोवाइड करता है
अच्छी Ram अच्छी Storage अच्छी बैटरी अच्छी चार्जिंग स्पीड और भी बहुत सारी चीज आपको इस फोन में मिल सकती है और मजेदार बात यह है कि यह फोन लॉन्च हो चुका है तो आपको इसका इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा आपको यह जल्द ही मिल जाएगा बस पैसे देने की दे रही है अगर आप भी इस फोन को लेना देखना और फीचर्स समझना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आगे तक पढ़े
Table of Contents
POCO M6 Pro 5G: Pricing
POCO M6 Pro 5G मार्केट में फिर से आ चुका है पहले ही कंपनी ने पोको M6 प्रो का एक वजन निकला था और अब कंपनी ने फिर से पोको M6 pro का एक नया वेरिएंट निकाल दिया है जिसमें 8GB रैम के साथ 256 GB का स्टोरेज आपको मिल रहा है और इसकी कीमत 14,999 रखा गया है
अगर आप इस फोन को ऑफर में लेते हो तो आपको 2000 का डिस्काउंट भी मिल जाएगा और यह सिर्फ HDFC और ICICI Credit card पर मिल रहा है अगर इस मोबाइल को इसकी प्राइसिंग से कंपेयर करें तो यह मोबाइल काफी बेहतरीन साबित होगा इसकी फीचर्स को देखें और इसकी प्राइसिंग को देखें तो 15000 के अंदर इसका फीचर्स बहुत ही गजब का है
POCO M6 Pro 5G: Performance
अगर हम POCO M6 Pro की बात करे तो इस मोबाइल की परफॉर्मेंस की बात करें तो इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 लगा हुआ है जोक की Octa core (2.2 GHz, Dual Core + 2 GHz, Hexa Core) के साथ आता है और यह प्रोसेसर काफी अच्छा है अगर हम इस प्रोसेसर को प्राइसिंग के साथ और इसके स्पेसिफिकेशंस के साथ कंपेयर करें तो इस प्राइस रेंज में यह फोन काफी बेहतरीन है इन सारी चीजों को अच्छी तरीके से संभालने के लिए इस फोन में 8GB कर रैम और 256 GB का स्टोरेज लगाया गया है
POCO M6 Pro 5G: Display
इस फोन में 6.79 inch का IPS Display लगाया गया है जो की Full HD Resolution के साथ आता है और इस मोबाइल को smooth चलाने के लिए इसमें 90 Hz का रिफ्रेस्टेड भी दिया हुआ है ताकि आपको मोबाइल चलाते वक्त थोड़ा भी दिक्कत ना हो और इस Display को टूटने से बचने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का use किया गया है जो काफी बेहतरीन है
Mobile की डिस्प्ले को पावर देने के लिए इसे 5000 मा का बैटरी लगा हुआ है जो की काफी बेहतरीन है और इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 18w का फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे आपका मोबाइल जल्दी से चार्ज हो जाएगा
POCO M6 Pro 5G: Camera
यह मोबाइल Dual कैमरा सेटअप के साथ आता है इसका में कैमरा 50 मेगापिक्सल का है जो की वाइड एंगल में भी फोटो ले सकते हैं और दूसरा कैमरा 2 MP का है जो की Depth कैमरा हैऔर फ्रंट कैमरा की बात करें तो इस मोबाइल में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है जो की वाइड एंगल के साथ आता है
यह भी पढ़ें:- OnePlus 12 बेहतरीन Features और धांसू Look के साथ Launch होने जा रहा है
POCO M6 Pro 5G से Related लोगो का पूछा हुआ Question (F.A.Q)
When was Poco M6 Pro 5G launched?
Poco M6 Pro 2023 के August महीने में लांच हुआ है
Which country made POCO 5G?
POCO एक Chinese Company और अब इसका manufacturing इंडिया में भी शरू हो गयी है