Mid Range का बादशाह REALME ने अपने नए फोन Realme C67 5G को Market में लांच कर दिया है.ये Phone बहुत ही ज्यादा बेहतरीन फीचर के साथ Launch हुआ है.
Phone को Fast Charging करने के लिए 33W का Fast charger दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन को कुछ मिनट में ही Full Charge कर लेंगे
फोन में और भी कोई बेहतरीन Features है,जैसे बड़ी Battery, Fast charging,बेहतरीन Camera और भी बहुत कुछ.
और सबसे मजेदार बात तो यह है कि अगर आप इस Phone को अभी लेते हैं तो इस फोन में आपको अच्छी खासी Discount देखने को मिल जाएगी. तो चलिए बिना किसी देरी के Phone के Features के बारे में जानते हैं.
Realme C67 5G Price
Realme C67 5G को ₹13,999 में लॉन्च किया गया है.जो काफी अच्छी Pricing Range मानी जाती है. यह Phone दो Variant में Launch हुआ है पहला 6GB + 128GB और दूसरा 4Gb + 128GB.
6GB + 128GB वाला Variant का Price ₹14,999 है और 4Gb + 128GB वाला Variant का Price ₹13,999 है
दोनों ही वेरिएंट अपने आप में काफी ज्यादा बेहतरीन है.अगर इनकीPrice को इनकी Storage और Ram से Compare करें तो यह Price ज्यादा नहीं है.
Realme C67 5G Display
Realme C67 5G में काफी ज्यादा शानदार डिस्प्ले लगा हुआ है.जो इस मोबाइल को काफी खास बना देता है. Phone में 6.72Inch का FHD+ Display लगा हुआ है जो काफी बेहतरीन है
Phone का Display काफी Smoothness चले इसलिए इस फोन में 120 Hz का Refresh Rate भी दिया हुआ है ताकि फोन चलाते वक्त किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो
इस फोन में 680 Nits का Brightness भी दिया हुआ है ताकि आपको धूप में भी Phone काफी अच्छे से दिखे.
Realme C67 5G Performance
इस फ़ोन में बेहतरीन Processor लगा हुआ है जिसकी मदद से आप इस फोन में घंटो Gaming कर सकते हैं.
और अगर हम Processor की बात करें तो इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ का Processor लगा हुआ है जो की काफी ताकतवर है जो आपकी Normal Work + Heavy Work दोनों को आसानी से संभल सकता है
Graphic के लिए इस फोन में Mali G57 MC2 का GPU लगा हुआ है.और Ram की Speed की बात करें बात करें तो इस Phone में LPDDR4x RAM लगा हुआ है बहुत जो काफी फास्ट होता है और इन सरी चीजों को देखें तो ये Phone आपको एक अच्छा Performance निकाल कर देदेगा
Realme C67 5G Camera
Realme C67 5G के कैमरे की बात करें तो यह Dual camera setup के साथ आता है जो काफी बेहतरीन है.
Phone में 50 MP का Primary Camera लगा हुआ है. जो F/1.8 Aperture के साथ आता है.और Secondary Camera की बात करें तो इस Phone में 2 MP का Portrait Camera लगा हुआ है.जो आपकी फोटो को काफी अच्छा Blur Effect दे सकता है.
और सबसे Main चीज, फोन के Front Camera की बात करें तो इस Phone में 8MP का Front Camera दिया हुआ है जिससे आपको काफी अच्छी Selfie आपको देखने को मिल सकता है
Realme C67 5G Battery
इस Phone में 5,000 mah की Battery लगी है जो आपके Phone को पूरे दिन चलाने के लिए काफी है. और इतनी Battery के बाद भी अगर आपका Phone Discharge हो जाता है तो इस फोन के साथ 33 Watt का Fast Charger भी आता है जो आपके Phone को कुछ ही Minute में Charge कर देगा
यह भी पढ़ें :- Lava Yuva 3 pro ₹11000 से भी कम कीमत में धांसू Specification के साथ लांच हो रहा है, जाने Features
Realme C67 5G से Related लोगो का पूछा हुआ Question (F.A.Q)
Is Realme a Chinese company?
yes, Realme एक चीनी Company है,और इस कंपनी के Founder Sky Li है
Is Realme and MI same?
No, Realme और Mi दोनों अलग-अलग कंपनी है
Who owns Realme?
Realme कंपनी के Founder Sky Li है