Redmi 13C 5G बजट Friendly प्राइस में आने वाला है अगर हम रेडमी स सीरीज का ट्रैक रिकार्ड देखें तो इसे देखकर ऐसा लगता है यह फोन भी Rs 15,000 के अंदर ही लॉन्च हो सकता है और ऐसा हुआ तो यह काफी बेहतरीन डील होगा Redmi 13c का इंडियन वेरिएंट इंटरनेशनल वेरिएंट से बिल्कुल सिमिलर होने वाला है
91Mobiles ने Claim किया है की Redmi 13C अगला महीना किसी भी दिन लॉन्च हो सकता है चलो इस मोबाइल का Specification, Features, Battery और परफॉरमेंस इन सारी चीजों को विस्तार से जानते हैं
Table of Contents
Redmi 13C 5G Performance
Redmi 13C 5G MediaTek MediaTek G85 के साथ आने वाला है यह Processor इस बजट रेंज में काफी पावरफुल है यह एक octa core Processor है और यह प्रोसेसर 64 bit के साथ आता है
इसको हम एक मिड रेंज पावरफुल प्रोसेसर बोल सकते हैं जो की 6nm पे बना है और इस मोबाइल में और इस मोबाइल में Mali-G57 MC2 का ग्राफिक कार्ड लगा हुआ है जो की काफी अच्छा है और इन सारी चीजों को ताकत देने के लिए इसमें 4GB का Ram लगाया गया है जो की काफी डीसेंट है
स्टोरेज की बात करें तो इस मोबाइल में 64GB का Internal storage दिया गया है जिसको हम लोग एसडी
कार्ड की मदद से 1 TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं जो की काफी बेहतरीन है
Redmi 13C 5G Display
Redmi 13C 6.7 inches (17.02 cm) का IPS LCD Display लगा हुआ है जो आपको YouTube videos movie और अलग-अलग प्रकार के वीडियो देखने में help करेगा और यह display 720 x 1650 pixels Resolution के साथ आता है जिसको हम HD भी कह सकते हैं और यह आपको डीसेंट Picture Quality देता है
यह मोबाइल Bezel-less display waterdrop notch के साथ आता है और इस Price Range में 90 Hz का Display मोबाइल मोबाइल में होना एक बेहतरीन Feature माना जाता है और इस मोबाइल का प्रोसेसर इतना कैपेबल है कि वह 90 Hz का Display को आराम से झेल सकता है
Redmi 13C 5G colours
Redmi 13C 5G तीन Colours वेरिएंट में लांच होने वाला है जिसमें पहला Colour है Black और दूसरा Colour है Blue और तीसरा Colour है Green यह तीनों Colour मोबाइल को काफी डीसेंट लुक दे देते हैं और यह मोबाइल Plastic Build के साथ आता है इस मोबाइल का किनारा भी Plastic से ही बना हुआ है
Redmi 13C 5G Cameras
1. Back Camera
Redmi 13C 5G Triple camera के साथ आता है जिसमें में कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और वाइड एंगल कैमरा 5 मेगापिक्सल का है और सबसे और में बचा हुआ Depth कैमरा 2 मेगापिक्सल का है यह सारे कैमरास मिलकर इस मोबाइल को एक अच्छी सी डीसेंट फोटो देने में काफी मदद करते हैं जिसकी वजह से एक बेहतरीन फोटो निकल कर सामने आता है यह सारे Cameras Auto Focus के साथ आते हैं कमरे में और भी अलग अलग प्रकार का फीचर है जैसे ISO कंट्रोल Exposure कंट्रोल कंटीन्यूअस फोटो शूटिंग भी शामिल
है इस मोबाइल में HDR फीचर भी दिया गया है जिससे फोटोस काफी अच्छे आते हैं
2. Front camera
Redmi 13c में 8 मेगापिक्सल का Front कैमरा लगा हुआ हैजो की प्राइमरी कैमरा भी है और व्हाइट एंगल कैमरा भी यह दोनों काम एक ही कैमरा करता है और यह कैमरा 30 फ्रेम पर Second के speed से वीडियो को Record कर सकता है
Redmi 13C 5G Battery
Redmi 13c 5G में 5000 mAh का Li-Polymer Battery लगा हुआ है जो मोबाइल को पूरा दिन ऑन रखने के लिए काफी है और इस मोबाइल के साथ आपको फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी मिलता है जो कि Type C के साथ आता है
Redmi 13C 5G से Related लोगो का पूछा हुआ Question (F.A.Q)
Which Redmi 5G is best?
Best Redmi 5G Mobile Phones in India
Xiaomi Redmi Note 12 Pro 5G. 7.6. Score.
Redmi Note 11T 5G. 7.6. Score.
Redmi Note 11 Pro Plus 5G. 7.9. Score.
Redmi K50i 5G.
Redmi 11 Prime 5G. 7.8. Score.