Royal Enfield Shotgun 650 खरीदने से पहले जान ले कुछ बातें

A.K
A.K
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Royal Enfield Shotgun 650: बुलेट क्या मस्त बाइक है आज इंडिया का हर इंसान इस गाड़ी को एक न एक बार जरूर चलना चाहेगा यह गाड़ी है ही इतनी खास इस नाम को और खास बनाने के लिए रॉयल एनफील्ड ने एक नया बाइक को लॉन्च किया है जो दिखने में काफी फ्यूचरिस्टिक लगती है और इसे देखकर लगता है यह आज के जमाने की गाड़ी है बिल्कुल बेहतरीन और इस बाइक का नाम है Royal Enfield Shotgun 650 जैसा नाम वैसा लुक लाजवाब तो चलिए बिना किसी देरी के इस बाइक के बारे में Details में जानते हैं

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

जैसा गाड़ी वैसा इंजन है इस Bike में 649cc का बहुत ही ज्यादा पावरफुल और बेहतरीन इंजन मिलता है जो Air / Oil-Cooled तकनीक पर बना है और इस इंजन को स्पीड देने के लिए इसमें 6 Gear लगाया गए हैं ताकि ये Bike रोड पर चलते वक्त अच्छी स्पीड पकड़ पाए और सबसे में बात इस बाइक में 47 bhp का ताकत और 52.3 Nm का टॉक Generate होता है. अगर यह सारी चीजों को मिला देंतो एक अच्छा परफॉर्मेंस निकाल कर आता है जो काफी बेहतरीन है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Royal Enfield Shotgun 650 Price

Royal Enfield Shotgun 650 एक रॉयल लुक गाड़ी हैइसके हिसाब से गाड़ी का प्राइस बहुत ही ज्यादा होना चाहिए था, पर कंपनी ने इसे 4.25 Lakh में बाजार में उतारा है. हालांकि 4.25 Lakh बहुत काम नहीं है पर गाड़ी के हिसाब से बहुत सही दाम रखा गया है अगर आप अभी से लेते हैं तो इसकी डिलीवरी जनवरी के महीने में आपको मिलेगी यह मैन्युफैक्चर के द्वारा बताया गया है

Royal Enfield Shotgun 650 Design

Royal Enfield Shotgun 650 का डिजाइन काफी लाजवाब है यूं कहो तो काफी दमदार लुक है Bike मैं Round Head lamp लगा हुआ है जो Bike की खूबसूरती को बहुत ही ज्यादा बढ़ा देता है और इसमें सर्कुलर टर्न इंडिकेटर भी लगा हुआ है और सबसे मजेदार बात इसके एग्जास्ट में भी कलर किया हुआ हैजो की मत ब्लैक में है वह तो अलग ही लुक देता है मतलब अद्भुत अगर हमें सारी चीजों को मिला देंतो यह बहुत ही बेहतरीन लुक देता है

Royal Enfield Shotgun 650

Royal Enfield Shotgun 650 Features

इस Bike में भर भर के फीचर्स दिए गए हैं, जैसे ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ ट्रिपल नेवीगेशन मोबाइल चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्टजो की बहुत ही काम बाइक में आता है वॉइस बाइक में दिया हुआ है ट्रिपल नेवीगेशन भी दिया गया है और ये बाइक ड्यूल सस्पेंशन के साथ आता हैजो आपको रोड पर चलने में काफी अच्छा Feel कराएगा

इस मोटरसाइकिल में दो एलॉय व्हील के साथ-साथ दो डिस्क ब्रेक भी लगा हुआ है जो आपको जल्दी से बाइक रोकने में बहुत मदद करेगा और यह डिस्क ब्रेकडुएल चैनल ABS के साथ आता है जो अभी का एकदम लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है और सबसे अच्छी बात है आपको इसमें कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन मिलता हैइसका मतलब आप अपने हिसाब से इस गाड़ी को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं 

इस गाड़ी में बहुत से जगह पर Led Lights लगाए गए हैं जोकि लोक वाइस भी काफी अच्छा हैऔर रात में भी आपको काफी मदद करेगाइस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल लगाया गया है जो बाइक के हिसाब से ठीक है

यह भी पढ़ें:- Honda CB350 धमाकेदार Features और Classic लुक के साथ आने वाला है,खरीदने से पहले जान लें ये बातें

Will the shotgun 650 launch in India?

हां यह बाइक इंडिया में आ चुका हैऔर अगर आप इसका ऑर्डर अभी देते हो तो यह बाइक आपको जनवरी के month से मिलना स्टार्ट हो जाएगा


How long is shotgun 650?

7.1433 Feet

Share This Article