Skoda Slavia Elegance Edition: स्कोडा एक Premium Look में आने वाला बेहतरीन Car है यूं कहो तो ये Car एक Mid सेगमेंट में आने वाला प्रीमियम क्लासिक फ्यूचरिस्टिक Car है हाल ही में स्कूल की कंपनी की तरफ से इस Car की लॉन्चिंग इंडिया में हो चुकी है इस कर का लुक इतना प्रीमियम है की यह Verna जैसी कर को अच्छे से टक्कर दे सकता है तो चलो इस कर का प्राइस फीचर्स इंजन , रेंज सारी चीजों को जानते हैं.
Table of Contents
Skoda Slavia Elegance Edition: Price
Skoda Slavia दो वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है.
- Slavia Elegance Edition MT : Slavia Elegance Edition MT का प्राइस 17.52 लाख है यह इसका EX शोरूम प्राइस है.
- Slavia Elegance Edition DSG : Slavia Elegance Edition MT का प्राइस 18.92 लाख है.
इसकी एक्चुअल ऑन रोड प्राइस थोड़ी ज्यादा भी हो सकती है पर इस प्राइस में ऐसा प्रीमियम लुक आपको और किसी भी Car में नहीं मिलेगा Look और Features के Compare में इस गाड़ी का प्रिंस बहुत ही अच्छा है.
Skoda Slavia Elegance Edition: Exterior Look
Skoda Slavia Elegance Edition: Deep Black Colour में आती है जो इस Car को काफी प्रीमियम लुक देती है और बाहर से देखने से इस Car का Look मर्सिडीज़ से काम नहीं लगता है Slavia में Puddle लैंप भी दिया हुआ है इस Car का एक और वेरिएंट होता है जिसका नाम है Skoda Kushaq Elegance Edition जिसमें 17-inch का dual-tone alloy wheels लगा हुआ है जो इस Car को रिच लुक देने में काफी मदद करता है.
Skoda Slavia Elegance Edition: Interior Look
इंटीरियर तो काफी कमल का है इस Car में सबसे पहले तो जिस सीट में आप बैठेंगे उसे सीट में cushion लगा हुआ है ताकि आपको आराम मिल सके और इस घर में सीट बेल्ट है Neck Rest है और तो कुछ भी नहीं है
इस Car का इंटीरियर में Mat लगा हुआ है एल्युमिनियम के Pedals है और सबसे Main बात इस Car में 10 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है जो की काफी बड़ा है दूसरे Cars की तुलना में इस डिस्प्ले में आप ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते हैं और गाना बजा सकते हैं साउंड के लिए इस Car में Subwoofer के साथ 6 Speakers दिया गया है जो की आपको काफी अच्छा साउंड देगा और इस प्राइस रेंज में ये सब कुछ एक Car में मिलना काफी अच्छा माना जाता है.
Skoda Slavia Elegance Edition: Engine
Skoda Slavia Elegance Edition: एक बहुत ही पावरफुल टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आता है जिसमें 1.5 लीटर का Turbo petrol इंजन लगा हुआ है यह इंजन 148 Hp की ताकत जनरेट करता है और 250 nm का टॉक भी जनरेट करता है जो की काफी ज्यादा है इसका मतलब इस Car का पिक अप भी बहुत ही बेहतरीन मिलने वाला है इस कर का लोअर वेरिएंट 6 गियर के साथ आता है जो की मैनुअल आप कंट्रोल कर सकते हैंऔर इस कर का हायर वेरिएंट 7 गियर के साथ आता है उसको भी अब मैनुअल कंट्रोल कर सकते हैं या ऑटोमेटिक Car नहीं है
Skoda Slavia Elegance Edition: Safety Features
इस कर में अनेक प्रकार के सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं और उसमें सबसे main है Airbags जो इस कर में भर भर के लगाया गया है इस कर में 6 एयरबैग है मतलब आपका सेफ्टी का काफी अच्छा इंतजाम किया गया है
ये Car Electronic Stability Control के साथ आता है और सबसे Main इस Car में Tyre Pressure Monitoring System (TPMS) लगा हुआ है जिससे आपको समय-समय पर टायर में कितना प्रेशर है वह पता चलता रहेगा यह आपका टायर फटने से बचाता है यह काफी अच्छा सिस्टम है और अब यह स्कोडा ने भी अपने कर में डालना स्टार्ट कर दिया है
Skoda Slavia Elegance Edition Related लोगो का पूछा हुआ Question (F.A.Q)
What is special about Skoda Kushaq?
Skoda 6 Airbag के साथ आता है जो आपको काफी सेफ्टी प्रदान करता है
Which is the luxury car in Skoda?
Kodiaq Suv Car