Tata Punch Ev 2024: Tata Motors नाम तो सुना ही होगा यह ऐसी कंपनी है जिसकी बहुत सी कर मार्केट में चल रही है अगर लोगों की बात करें तो वह इस गाड़ी को मजबूती के मामले में बहुत ही बेहतरीन मानते हैं और अब यही मजबूत Car बनाने वाली Tata की कंपनी Tata Punch Ev लॉन्च करने जा रही है
इतना ही नहीं टाटा की कंपनी अगले साल 5 से 6 Ev Car लॉन्च करने वाली है जो कि अगले साल का सबसे बड़ा लॉन्च होगा किसी भी कंपनी ने एक बार में 5 से 6 Car को लॉन्च नहीं किया है और जो सबसे पहला नाम जो लोगों के मुंह पर है वह Tata Punch Electric Model है
यह मॉडल टेस्टिंग फेस में चल रहा है अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह मॉडल अगले साल की शुरुआत में लॉन्च हो ही जाएगा ये Confirm है इतनी सारी गाड़ियां की लॉन्चिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि टाटा नेवी कंपटीशन में हिस्सा ले लिया है और वह भी यह चाहता है कि वह भी Ev की कंपटीशन में सबसे आगे निकल जाए तो चलो Tata Punch की Details, Engine, और बहुत सारे फीचर्स को जल्दी से जाने
Table of Contents
Tata Punch Ev 2024: Price
अगर हम Tata Punch Ev की प्राइस की बात करें तो वह काफी बेहतरीन होने वाला है आपको price सुनकर ऐसा लगेगा कि कोई बेहतरीन से फीचर्स वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी को बहुत ही कम दामों में sell कर रहा है
इसकी प्राइस की बात करें तो ये गाड़ी 9 से 13 लाख के बीच में आने वाला है और इसका Price अलग-अलग वेरिएंट पर डिपेंड होगा मतलब Lower variant का price 9 Lakh से शुरू होगा और Higher वेरिएंट का प्राइस 13 लाख से ऊपर भी जा सकता है ये गाड़ी चार वेरिएंट में आ सकता है XE Model , XT Model , ZX Model , ZX Plus Model मॉडल का नाम तो काफी बेहतरीन रखा गया है ऐसा लग रहा है मानव किसी फ्यूचरिस्टिक कर का नाम रखा गया हो
Tata Punch Ev 2024: Features
Tata Punch Ev 2024 की फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में डबल टोन एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है जो की काफी मजबूत माना जाता है और ये बहुत ही बेहतरीन होता है इस गाड़ी में Rear Wiper और Washer लगा हुआ है जिसकी मदद से अब गाड़ी का Glass को Easily साफ कर सकते हो और ब्रेकिंग सिस्टम को काफी ज्यादा अच्छा कर दिया गया है क्योंकि इस गाड़ी में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है
इस गाड़ी में 360 degree का कैमरा सेटअप लगा हुआ है जिसकी मदद से आप गाड़ी के चारों ओर गाड़ी के अंदर बैठकर ही देख सकते हो और कुछ Leaks से यह पता चल रहा है कि इस गाड़ी में 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले भी लगा हुआ है जो की काफी बेहतरीन है और सबसे में बात इस गाड़ी में split head lamp design का use किया गया है जिसकी वजह से आपकी गाड़ी की लाइट की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाएगी
Tata Punch Ev 2024: Range
Tata Punch Ev 2024 की रेंज की बात करें तो एक बार गाड़ी को चार्ज करने पर यह गाड़ी 250 से 500 किलोमीटर के बीच का रेंज निकाल कर दे सकता है जो की काफी बेहतरीन है ऐसी रेंज मिलाना सभी गाड़ियों में possible नहीं है और इस गाड़ी से 129 PS Maximum Power हमें मिल सकता है और सबसे में बात इस गाड़ी को चार्ज करने के लिए हमें फास्ट चार्जर भी मिलता है जिसकी वजह से हम इसकी बैटरी को बहुत जल्द Full Charge कर सकते हैं
यह भी पढ़ें :- Kia Sonet facelift unveil: Launch Date आया सामने,जाने फीचर्स
New Maruti Suzuki Next-Gen 2024 से Related लोगो का पूछा हुआ Question (F.A.Q)
Is Tata Punch available in EV?
Yes,अगले साल Tata Punch EV Version Launch होने वाला है
पंच ईवी की रेंज क्या है?
एक बार चार्ज करने पर 300 KM – 500 KM चलेगा