TVS Apache RTR 160 4V ₹1.35 lakh मे इतने सारे धांसू Features, की जान कर रह जाएंगे हैरान

A.K
A.K
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

TVS अपनी नई Bike TVS Apache RTR 160 4V को Goa के इवेंट में Launch कर दिया है.और इस बार Apache RTR 160 4V में काफी सारे changes किए गए हैं जिसकी वजह से यह गाड़ी अब अपनी Price Range का बादशाह बन चुका है 

TVS Apache RTR 160 4V ऐसी ऐसी कई सारे Features आपको मिल जाएंगे जो आपको और किसी भी गाड़ी में देखने को नहीं मिलेगी.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर हम इस गाड़ी की की Pricing की बात करें तो इस गाड़ी का Price ₹1.35 Lakh रखा गया है जो की काफी शानदार pricing है.और इस गाड़ी ने अपनी रेंज मेंआने वाली Bajaj Pulsar जैसी बेहतरीन Bike को भी सीधा-सीधा टक्कर देना Start कर दिया है.

TVS Apache RTR 160 4V Performance

TVS Apache RTR 160 4V बेहतरीन Performance उसके साथ आता है. इस गाड़ी में 160cc का single-cylinder Engine लगा हुआ है,  जो गाड़ी को बेहतरीन ताकत देने के लिए काफी है 

TVS Apache RTR 160 4V

गाड़ी की Power की बात करें तो यह गाड़ी 16.2 Bhp की पावर Generate करता है जो काफी ज्यादा है.इस गाड़ी की Torque की बात करो तो यह गाड़ी 14.8 Nm का maximum Torque Produce करता है 

इस गाड़ी की Speed को Control करने के लिए इसमें 5 Gear दिए गए हैं जिसकी मदद से आप गाड़ी की Speed को आसानी से ज्यादा और काम कर सकते हैं.

Apache RTR 160 4V 140 Km  प्रति घंटा की Speed से चल सकती है, और इतनी Speed ये गाड़ी काफी आसानी से पकड़ सकती है.मतलब आप इस गाड़ी को लेकर हवा से बातें कर सकेंगे.

Safety के लिए इस इस गाड़ी की rear disc को भी थोड़ा बड़ा  कर दिया गया है. जिसकी वजह से आपकी Breaking काफी Smooth हो.

TVS Apache RTR 160 4V Features

TVS Apache RTR 160 4V बहुत ही ज्यादा बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है इस गाड़ी में Dual Channel Abs System दिया गया है जिसकी वजह से इस गाड़ी की Safety काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

इस गाड़ी में Crash Alert भी दिया हुआ है, और भी बहुत सी अनेकों Features से लैस है यह गाड़ी, जैसे Running lights, navigation system, Call, SMS alert और LED headlamp.

सबसे में बात इस गाड़ी में (Voice Assistance) भी दिया गया है जिससे आप Bluetooth के जरिए अपने Mobile Phone को गाड़ी से Connect कर पाएंगे और गाड़ी की काफी सारी Features को आप Use कर पाएंगे.

इसी Features के जरिए अब गाड़ी की Last Parking Location के साथ-साथ Crash Alert का Notification भी मिल जाएगा

TVS Apache RTR 160 4V की Booking शुरू हो गई है

TVS Apache RTR 160 4V की Booking शुरू हो चुकी है अगर आपको यह बाइक अभी लेना है तो आप उसे Book कर सकते हैं.

Booking करने के बाद आपको कुछ Month wait करना पड़ेगा उम्मीद है किअगले साल की Starting  में ही आपको यह गाड़ी मिल जाएगा.

गाड़ी काफी शानदार है गाड़ी की सारी Features और Performance को देखें तो यह गाड़ी 1.35 Lakh में काफी शानदार ऑप्शन बन सकती है.

यह भी पढ़ें:- Aprilia Rs 457 ₹4.1 Lakh में हुआ Launch,खरीदने से पहले जान ले कुछ बातें

Which is the new model of apache?

Apache का नया Model Apache RTR 160 4V(2024 Edition) है

Is RTR 160 4V top speed?

120 Kmph to 140 Kmph

What is TVS full form?

TVS की Full Form Thirukkurungudi Vengaram Sundram है

Share This Article