Simple Energy ने अपनी नई EV Simple Dot One को बेहतरीन Features के साथ Market में Launch कर दिया है,जाने Details

अगर हम Simple Dot One की बात करें तो इस गाड़ी की बेहतरीन Features की वजह से इस गाड़ी का सीधा-सीधा टक्कर Ola electric से है. पर कैसे, जाने Details

अगर हम Pricing की बात करें तो इस गाड़ी का Price ₹99,999 रखा गया है

इस गाड़ी कीEngine की बात करें तो इस गाड़ी में  8.5kW का एक बहुत ही ज्यादा Powerful और बेहतरीन Motor लगा हुआ है और यह Motor 72 Nm का Torque Produce करता है

गाड़ी की Performance को बढ़ाने के लिए इसमें Tubeless Tire लगाया गया है जो की 12 Inch का Wheel के साथ आता है.

इस गाड़ी में Seat के नीचे Space दिया हुआ है और Company Claim करती है कि यह Space 35 Liter का है जो काफी बड़ा है

इस गाड़ी की Battery की बात करें तो इस गाड़ी में 3.7 kWh का Battery लगा हुआ है

Charge करने के लिए इसमें 710 Watt का Fast Charger भी दिया हुआ है जो इस गाड़ी को कुछ घंटे में ही फुल चार्ज कर देगा.