Ather 450 Apex के आने से Ola की लगी वाट, Features और Performance में काफी बेहतर,जाने Details

A.K
A.K
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Ather Energy ने अपनी नई Electric scooter Ather 450 Apex को Indian market में launch कर दिया.यह Scooter आने को  Features से लैस है.यह Scooter बहुत ही ज्यादा बेहतरीन Body work के साथ आता है. इस Scooter में बहुत ही ज्यादा बेहतरीन  Designing भी की गई है. जो आपको देखने में काफी ज्यादा बेहतरीन लगेगा. यह Scooter company के High Performance Scooter में से एक है.

Scooter की  Performance की बात करें, तो इस Scooterको बहुत ही ज्यादा बेहतरीन Performanceके साथ  marketमें  launch किया गया है. market में Launch होते ही यह scooter चर्चा में बना हुआ है.लोग इस Scooter के Features के बारे में जानना चाहते हैं.और हम भी आज आपको इस Scooter के Features Performance, Engine और Pricing, इन सारी चीजों के बारे में बताएंगे.तो चलिए बिना किसी देरी के इस Scooter के बारे में जानते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Ather 450 Apex: Features

Ather 450 Apex बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और शानदार Features के साथ marketमें launch हुआ है.इस scooterमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन features दिए गए हैं जो आपकी driving को काफी ज्यादा बेहतर बना देंगे. इस गाड़ी में आपको बहुत सारे features मिल जाएंगे जो आपके बहुत ही ज्यादा काम आएंगे. तो चलिए बिना किसी देरी के इस scooter के features के बारे में जाने

Ather 450 Apex

अगर हम इस scooter की features के बारे में बात करें तो इस scooter में 7 Inch का digital touch screen display दिया गया है. इसकी मदद से आप आप बहुत सारे function को Control कर पाएंगे. इस scooter में 6 ride mode दिए गए हैं जो आपको  scooter चलाते वक्त काफी ज्यादा मदद करेगा.यह Scooter  mobile connectivity, Auto Brightness, auto indicator cut off जैसे features के साथ आता है.

एक Scooter में Technical features भी दिए गए हैं.जो आपकी  riding को काफी ज्यादा बेहतरीन बना देगा.इस Scooter में call alert, SMS alert, Email notification और इतना ही नहीं, इसके साथ-साथ voice assistant भी दिया गया है.मतलब छोटा पैकेट और बड़ा धमाका आपको मिलने वाला है. 

 Scooterमें Navigation system, Stand alert, Speedometer Time देखने के लिए Digital watch जैसे Features भी दिए गए हैं जो आपको  day to day life में काफी ज्यादा मदद करेगा

Ather 450 Apex: Price in india

Ather 450 Apex काफी ज्यादा शानदार pricing के साथ Market में launch हुआ है.इस Scooter की Price इस Scooter के जैसा ही बेहतरीन है.अगर हम इस Scooter की Pricing की बात करें तो, यह Scooter ₹1.89 Lakh (Ex-Showroom) की Price पर Market में Launch हुआ है.और यह Scooter market में आते ही, Ather Company की सबसे महंगी Scooter में शामिल हो गई है. 

इस Scooter की Performance और Features को देखा जाए. तो यह Scooter आपको ज्यादा महंगी नहीं लगेगी. इस Scooter की Weight की बात करें तो यह Scooter 111.6 Kg की है.कम वजन होने के कारण आपको यह Scooter चलाने में बिल्कुल भी भारी नहीं लगने वाली है.

Ather 450 Apex: Performance

Ather 450 Apex काफी ज्यादा शानदारपर Performance के साथ Market में Launch हुई है.इस Scooter की Mileage भीआपको काफी ज्यादा बेहतरीन लगने वाली हैतो चलिए बिना किसी देरी के Scooter की Performance की बात करते हैं.

Ather 450 Apex

यह Scooter एक बाहर Full Charge करने पर 157 Km तक चल सकती है. और Company का दावा है, कि यह Scooter 100 Km/h की Top speed से चल सकती है.जो काफी ज्यादा बेहतरीन बात है.यह Scooter  2.9 Second में 0-40 Km पर आर की Speed को पकड़ सकती है.अगर हम इस Scooter की Torque की बात करें तो यह Scooter 26 Nm की Torque Generate करती है.

यह भी पढ़ें:- Simple Dot One ₹99,999 में 151 Km की Mileage के साथ हुआ Launch,जाने Details

Ather 450 Apex की Top Speed क्या है

100 Km/h

Ather 450 Apex की Price क्या है

₹1.89 Lakh (Ex-Showroom)

Share This Article