iQoo 12 Series कब होगा Launch, जाने कीमत और Specification

A.K
A.K
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

iQoo 12 Series अब इंडिया में भी लांच होने वाला है. ये स्मार्टफोन Globally 7 November को लॉन्च हो चुका है।और अब भारत में भी इसे लॉन्च करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। भारत में ये स्मार्टफोन 12 December को लॉन्च होने वाला है। हलाकी Global Market में iQoo स्मार्टफोन का iQoo का Base Model और iQoo का Pro Model रिलीज किया गया है पर भारत में सिर्फ इसका बेस मॉडल ही आने वाला है.जो की Base Model होगा

iQoo 12 Series Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला है

भारत में iQoo 12 Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला है ये प्रोसेसर काफी पावर फुल होने वाला है इस मोबाइल में अब आप आराम से हैवी गेमिंग भी कर पाएंगे और पूरा दिन चलाने के बाद भी, अब आपका फोन हैंग नहीं होगा, क्योंकि प्रोसेसर बहुत ज्यादा पावरफुल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Snapdragon 8 Gen 3 Processor 4 Nano मीटर पे बना हुआ है और इसमे Adreno का 750 GPU उपयोग किया गया हैजो काफी शक्तिशाली है और ये फोन Android 14 पे आने वाला है जो कि एकदम Latest version है

iQoo 12 का कैमरा Best होने वाला है

इस स्मार्ट फ़ोन का कैमरा है 50 megapixel का Main कैमरा होने वाला है और एक 64-megapixel का periscope telephoto कैमरा 100X Zoom के साथ आने वाला है और इसमें 50-megapixel का एक ultra wide-angle कैमरा भी होने वाला है जो आपको ज्यादा अच्छा फोटो लेने में मदद करेगा

iQoo 12

iQoo 12, Series 5,000 mah Battery के साथ आने वाला है

iQoo 12 मोबाइल बहुत ही बेहतर बैटरी के साथ आने वाला है और इसको दोबारा चार्ज करने के लिए 120 watt का चार्जर भी मिल रहा है जिसका ये फोन जल्दी ही चार्ज हो जाएगा

जयदा अच्छा बैटरी आपको पूरा दिन बैटरी बैकअप अच्छे से देदेगा इससे आपको बार बार चार्ज में लगाने की जरुरत नही पड़ेगी जिससे आपका टाइम बचेगा

iQoo 12 प्राइस

इस स्मार्ट फोन की कीमत 49,999 से शुरू होने वाला है, और इस Phone की लॉन्चिंग होने के बाद के बाद ये Amazon पे मिलना शुरू हो जाएगा,अगर आपको लेना हो तो आप आराम से अमेज़न अर फ्लिप से ले सकते हैं

ये iQoo स्मार्टफोन का नया सीरीज होगा जो भारत में लॉन्च होने वाला है इसकी स्पेसिफिकेशन ही शानदार है और कीमत भी सही है

iQoo 12 फीचर्स

स्मार्टफोन अलग-अलग टाइप के फीचर्स के साथ आने वाला है जिसका सबसे पहला नाम है कैमरा, ये फोन 3 कैमरे के साथ आने वाला है एक कैमरे से जूम होगा एक कैमरे से वाइड एंगल फोटो आएगा और एक 50 megapixel कैमरा मुख्य कैमरा होगा

इसमे 5000 mah की बैटरी आने वाली है जो कि इसको पूरा दिन चलाने के लिए काफी है, और अगला है स्क्रीन जो कि सुपर एमोलेड होने वाला है जिसमें आपको पिक्चर क्लैरिटी बहुत अच्छी आएगी

और सबसे मुख्य बात ये फोन 203 ग्राम का होने वाला है वजन भी इस मोबाइल का सही है ज्यादा वजन नहीं है इस फोन का बेस वेरिएंट 12GB (RAM) 256GB (ROM) से शुरू होने वाला है

यह भी पढ़ें:- Asus ROG Phone 8 के Leaks निकल कर आए सामने, जाने Details

What is the new Snapdragon of iQoo?

iQoo 12 Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला है

What is the full form of iQOO?

I Quest On and On

Is iQOO branded or not?

iQoo ViVo का sub-brand है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *