Supreme Court Bans Firecrackers: जाने क्यों कंहा और कैसे हुआ बैन

A.K
A.K
4 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Supreme Court Bans Firecrackers: बहुत से लोगो का ऐसा लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने सारे पटाखों पर प्रतिबंध लगा दिया है पर ऐसा नहीं है सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि जो भी पटाखे ज्यादा खतरनाक है स्वास्थ्य के लिए बस उसे ही प्रतिबंधित किया है

दिवाली के पास आने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने 7 नवंबर 2023 को फैसला लिया है कि जिस भी पटाखे में बेरियम है उसके प्रतिबंध किया जाएगा और जो भी पटाखे में हानिकारक केमिकल हुआ है उसको भी प्रतिबंध लगाया जाएगा क्योंकि इससे बहुत प्रदूषण हो रहा है है अर हो सकता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

Supreme Court Bans Firecrackers: जाने कोन कोन से राज्य में पटाखे में प्रतिबंध लगा है

Supreme Court Bans Firecrackers: सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी पटाखा पर रोक लगाई है जिसने उन्हें सिर्फ दिल्ली एनसीआर में ही प्रतिबंध लगाया था, बाकी का फैसला राज्य पे ही छोड़ दिया था कि वो भी अपने आदमी से फैसला ले पाए पर इस बार सुप्रीम कोर्ट ने अलग ही अंदाज में कहा है

कि ये बैन पूरे इंडिया के लिए है मतलब इस बार उनलोगो ने सीधे पूरे इंडिया में ही बैन लगा दिया है और ये फैसला वायु प्रदूषण के देखते हुए ही लिया गया है, दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है अब तो बिना लेने के भी लोगो को दिक्कत होने लगी है

कुछ दिन पहले ही स्कूलों को 9 नवंबर से 18 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया गया है ताकि बच्चे लोगो पे इसका ज्यादा असर ना हो पूरे भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषण अभी दिल्ली में ही है इसलिए दिल्ली सरकार और सुप्रीम कोर्ट इसका समाधान निकालना चाहती है ताकि प्रदूषण और बाढ़ ना जाए

Supreme Court Bans Firecrackers

Supreme Court Bans Firecrackers: पराली भी है पोल्लुशण का सबसे बड़ा कारण

Supreme Court Bans Firecrackers: प्रदूषण ज्यादा बढ़ने के कारण सुप्रीम कोर्ट की कार्रवाई लेना पड़ा है और दिल्ली में प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण बन चुका है जंहा पटाखा पूरे महीने में दिल्ली में जितना प्रदूषण करता है उससे भी ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में एक ही दिन में हो चुका है और उसका कारण पराली है

सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर राज्य को क्या कहा है कि कैसे भी करके पराली जलाना रोके आप कैसे रोकेंगे ये मुझे नहीं पता पर आप रुके क्यों कि इससे बहुत दिक्कत हो रही है लोगों को बिना कुछ समझे पा रहे हैं सब सुप्रीम कोर्ट ने क्लियर कर दिया है कि उनको ये सब रोकना ही है

Supreme Court Bans Firecrackers: पटाखे बना कर ही चलता है बहुत लोगो का घर

पटाखा से प्रदूषण तो होता है पर दक्षिण भारत में बहुत से लोग का घर पटाखा पे ही निर्भर है। अगर पटाखा बेचने का काम हुआ या बैंड हुआ तो ये लोगो को भी दशहरा का काम देखना होगा आप लोग ज्यादातर पटाके से आने वाला पैसा पर ही निर्भर हैं

देखने वाला बार ये है कि आने वाले टाइम में सुप्रीम कोर्ट पटाखे पर पूरा रोक लगाता है या नहीं और अगर रोक लगाता है तो सारे पटाखे पूरी तरह से बंद हो जायेंगे

Which firecrackers are banned?

पटाखे जलाने से बहुत सारी गैस रिलीज़ होती है इसमें कुत्च गैस भोत ही हार्मफुल होता है इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने पथके पे बन लगाया है

Which crackers contain barium?

सिंपल वर्ड में जाने तो जिस भी पटाखे में से ग्रीन कलर निकलता है उस पटाखे में बेरियम है

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *