Tata अपनी नई गाड़ी Tata Harrier EV को Launch करने की Planning में है इस गाड़ी की testing चल रही हैऔर बहुत सारे जगह पर ये गाड़ी Test होता हुआ नजर भी आया है,इससे भी ज्यादा लगा सकते हैं कि की गाड़ी बहुत जल्दलांच होने वाला है Tata की Company की तरफ से कुछ Confirmation तो नहीं है कि Harrier EV कब लांच होने वाली है. पर इसकी Testing चल रही है
उम्मीद है कि यह गाड़ी 2024 के खत्म होने से पहले launch हो जाएगा. जब भी यह गाड़ी launch होगा अपने साथ बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और धांसू features भी लेकर आएगा. इस गाड़ी का Look design, performance सब सभी कुछ बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होने वाला हैतो चलिए बिना किसी देरी के इस गाड़ी के Features price और Range के बारे में जानते हैं
Tata Harrier EV: Features
Tata Harrier EV बहुत ही ज्यादा बेहतरीन Features के साथ आता है अगर आप इसकी गाड़ी की Features को जानेंगे तो आपको भी लगेगा इस गाड़ी का Features बाकी सभी गाड़ियों से बहुत ही ज्यादा अलग और हटके है. इस गाड़ी में बहुत से ऐसे-ऐसे Feature दिए गए हैं, जिससे आप एक गाड़ी से दूसरे गाड़ी को भी Charge कर पाएंगे और भी आनेको Features के साथ यह गाड़ी market में Launch होने वाला है. तो चलिए इस गाड़ी के बेहतरीन Features के बारे में बात करें.
अगर हम इस गाड़ी की Features की बात करें तो यह गाड़ी (V2L) और (V2V) Charging capacity के साथ आता है और यही चीज इस गाड़ी को बहुत ही ज्यादा खास बना देता है.अगर आपको भी (V2L) और (V2V) के बारे में नहीं पता है. तो जान लीजिए.
(V2L) का मतलब है कि यह गाड़ी अपनी Battery Power से किसी भी External Device को चला सकता है.और (V2V) (vehicle to vehicle) मतलब यह गाड़ीअपनी Battery से किसी दूसरी गाड़ी को भी Charge कर सकता है ये Feature अभी तक सिर्फ Phone में आया करता था और अब ये Feature गाड़ी में भी आने वाला है इस feature से आप अपनी गाड़ी से दूसरी गाड़ी को भी आराम से charge कर पाएंगे और यही एक कारण है जिसकी वजह से इस गाड़ी का Features काफी बेहतरीन है,
Tata Harrier EV: Price
Tata Harrier EV बहुत ही ज्यादा बेहतरीन Pricing के साथ आने वाला है अगर इस गाड़ी की Feature, engine, performance सभी चीजों को देखें तोइस गाड़ी का Price काफी ज्यादा कम रखा गया हैऔर आपको भी ये Price देखकर ऐसा ही कुछ लगेगा तो चलिए गाड़ी की price के बारे में जाने.
अगर हम इस गाड़ी की Price के बात करें तो यह गाड़ी ₹22 Lakh से ₹30 Lakh के बीच में आ सकता हैजो इसका (Ex showroom price) होगा और अगर इस Pricing के साथ यह गाड़ी launch हो गया तो आपके लिए ये काफी ज्यादा अच्छा option बन जाएगा.
Tata Harrier EV: Performance
Tata Harrier EV काफी ज्यादा बेहतरीन Performance के साथ market में launch होने वाला है,और इसकी performance अच्छी-अच्छी company को भी पीछे छोड़ देगी,क्योंकि इस गाड़ी को एक बार charge कर दिया जाए तो यह गाड़ी काफी ज्यादा लंबी दूरी तय कर सकता हैतो चलिए इस गाड़ी की performance के बारे में जानते हैं.
अगर हम इस गाड़ी की Performance की बात करें तो यह गाड़ी एक बार Full charge होने पर 400 से 500 KM तक चल सकता है,जो काफी ज्यादाअच्छा Performance है, और यह गाड़ी बहुत ज्यादा दूरी तय कर पाए इसलिए इस गाड़ी में 60 kwh की बड़ी Battery लगाई गई है, जो इस गाड़ी है काफी ज्यादा दूरी तय करने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें :- Mahindra XUV300 EV Market में लॉन्च होते ही दे सकता है Nexon EV को टक्कर
Tata Harrier EV से Related लोगो का पूछा हुआ Question (F.A.Q)
क्या Tata Harrier EV में आएगी?
हां,बहुत जल्द Tata Harrier EV Market में Launch होगा
2024 में Tata Harrier EV की कीमत क्या है?
₹22 Lakh से ₹30 Lakh